August 29, 2025

Jaunpur news हरगोविन्द इंटर कॉलेज की प्रियांशी ने वाराणसी मंडल विज्ञान संगोष्ठी में पाया दूसरा स्थान

Share


हरगोविन्द इंटर कॉलेज की प्रियांशी ने वाराणसी मंडल विज्ञान संगोष्ठी में पाया दूसरा स्थान

जफराबाद। हरगोविन्द इंटर कॉलेज जफराबाद की कक्षा नौ की छात्रा प्रियांशी कौशल ने गुरुवार को वाराणसी में आयोजित मंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में दूसरा स्थान हासिल कर कॉलेज ही नहीं, पूरे जनपद का नाम रोशन किया है।

प्रियांशी कौशल ने पिछले महीने नगर के राजकीय बालिका विद्यालय में आयोजित विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जिसके आधार पर उसे वाराणसी के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में हुए मंडल स्तरीय आयोजन में शामिल होने का मौका मिला। इस प्रतियोगिता में वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

अपने विज्ञान शिक्षकों स्नेहा सिंह और हिमांशु पांडेय के मार्गदर्शन में प्रियांशी ने “क्वांटम युग का आरंभ – संभावनाएं और चुनौतियां” विषय पर विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में वाराणसी के संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा साल्वी सिंह प्रथम रहीं, जबकि प्रियांशी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव सिंह ने बताया कि प्रियांशी का चयन अब प्रदेश स्तरीय संगोष्ठी के लिए हो गया है। शुक्रवार को कॉलेज परिसर में उसका सम्मान किया जाएगा। प्रियांशी ने अपनी सफलता का श्रेय मेहनत, माता-पिता और गुरुजनों को दिया।


About Author