Jaunpur news हमारा विद्यालय हमारा स्वभिमान

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
हमारा विद्यालय हमारा स्वभिमान
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने डीएम को सौंपा संकल्प पत्र
जौनपुर।
1 सितम्बर को आयोजित होने वाले “हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए
शिक्षक नेता सत्येंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में बुधवार को नव दुर्गा मंदिर सद्भावना पुल पर संगठन की अहम बैठक हुई।
जिसमें उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री राणा ने कहा कि इस अभियान को जिले में पूरी तरह से सफल बनाना हम सभी का संकल्प है । इसके लिए सभी शिक्षक साथी पूरे मनोयोग से अभी से ही तैयारी में जुट जांय। उन्होंने बताया कि एक सितम्बर को हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक विद्यालय पर कराना है।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश ने जनपद के समस्त विद्यालयों से आह्वान किया है कि इस कार्यक्रम को अपने अपने विद्यालय पर सम्पन्न कराये ।
पूरी तरह से सफल बनाये आपका विद्यालय ही आपका स्वाभिमान है ।
हम सब यह दृढ़ संकल्प लेते हैं कि हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है। हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है। बैठक समाप्त होने के बाद संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक नेता सत्येंद्र सिंह राणा की अगुवाई में
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद को उनके कार्यालय में उपस्थित होकर संकल्प पत्र दिया गया ।
जिलाधिकारी के द्वारा प्रतिनिधि मंडल को ससम्मान पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर जिला संयोजक सत्येंद्र सिंह राणा, केशव प्रसाद सिंह, डॉ अरविंद प्रकाश सिंह, डॉ ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, डॉ उमेश पाठक अन्य लोग उपस्थित रहे।