August 28, 2025

Jaunpur news पत्रकार संजय अस्थाना बने जिला शांति समिति के सदस्य, पत्रकारों व समाजसेवियों ने दी बधाई

Share

पत्रकार संजय अस्थाना बने जिला शांति समिति के सदस्य, पत्रकारों व समाजसेवियों ने दी बधाई

जौनपुर।
जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी संजय अस्थाना को जिला शांति समिति (पीस कमेटी) का सदस्य नामित किया है। इस मनोनयन के बाद जिलेभर के पत्रकारों, समाजसेवियों और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी।

संजय अस्थाना ने वर्ष 1993 में स्थानीय दैनिक तरुणमित्र से बतौर ऑपरेटर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वाराणसी, जौनपुर और लखनऊ से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में कार्य करते हुए सितंबर 2008 से हिन्दी दैनिक आज से जुड़े रहे। वर्ष 2012 में उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार का दर्जा मिला। वर्तमान में वे वाराणसी से प्रकाशित दैनिक जागरूक एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत हैं।

पत्रकारिता के साथ-साथ वे कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं से भी जुड़े हैं। श्री अस्थाना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला महासचिव हैं और सूरज एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक के रूप में शिक्षा व समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

उनके नामित होने पर बधाई देने वालों में राजा अवनीन्द्र दत्त दुबे राजा जौनपुर, कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव, पत्रकार जय आनन्द, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद जायसवाल, डॉ. राम सिंगार शुक्ल, समाजसेवी राजेश जायसवाल, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, संजीव यादव एडवोकेट, पत्रकार देवेन्द्र खरे सहित जिलेभर के अनेक पत्रकार और समाजसेवी शामिल हैं।


About Author