August 28, 2025

Jaunpur news माइक्रोटेक ने लांच की लिथियम बैटरी और वाई-फाई इन्वर्टर, जिले के 150 से अधिक रिटेलर्स हुए शामिल

Share


माइक्रोटेक ने लांच की लिथियम बैटरी और वाई-फाई इन्वर्टर, जिले के 150 से अधिक रिटेलर्स हुए शामिल

जौनपुर।
गुणवत्ता, विश्वसनीयता और बेहतर ग्राहक सेवा के लिए जानी जाने वाली कंपनी माइक्रोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार की रात शहर के कुल्हनामऊ स्थित द गोल्डन ट्री होटल में आयोजित रिटेलर कॉन्फ्रेंस में अपनी नई लिथियम बैटरी और लक्स वाई-फाई इन्वर्टर को बाजार में उतारा। कार्यक्रम का प्रायोजन एसएम एंटरप्राइज़ द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में माइक्रोटेक के नॉर्थ हेड सुनील सूद ने नई बैटरी की खूबियों की जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि एमटेक पॉवर का माइक्रोटेक से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि माइक्रोटेक हमेशा से गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए पहचाना जाता है।

फर्म के अधिष्ठाता अनूप सिंह ने कहा कि एसएम एंटरप्राइज़ पिछले 38 वर्षों से ग्राहकों की सेवा कर रहा है और माइक्रोटेक जैसी प्रतिष्ठित कंपनी के साथ जुड़ना गर्व की बात है। वहीं ज़ोनल हेड अनिल मारवाह ने बताया कि बैटरियाँ 150Ah से 250Ah की रेंज में उपलब्ध हैं, जो लंबी अवधि तक चलने वाली और उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुरूप डिज़ाइन की गई हैं।

स्टेट हेड अमरेश कुमार ने सौर ऊर्जा की अहमियत पर जोर दिया, जबकि एरिया मैनेजर अतुल प्रताप सिंह ने कहा कि माइक्रोटेक की बैटरियाँ एसी, कूलर, सबमर्सिबल पंप समेत घरेलू उपकरणों को आसानी से चला सकती हैं। सर्विस हेड कृष्णा ने भरोसा दिलाया कि कंपनी की सर्विस टीम 24 से 48 घंटे के अंदर सेवा उपलब्ध कराती है।

पीआईसी राहुल वर्मा ने कहा कि माइक्रोटेक का ऑनलाइन UPS टिकाऊ तकनीक के लिए जाना जाता है। कार्यक्रम का संचालन अनुज सिंह ने किया और आभार शेषनाथ सिंह ने जताया। इस अवसर पर शुभम श्रीवास्तव व नीलेश की टीम ने 150 से अधिक रिटेलर्स का रजिस्ट्रेशन कराया।

आयोजन में जिले भर के रिटेलर्स, व्यवसायी और तकनीकी प्रतिनिधि शामिल हुए।


About Author