Jaunpur news जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया औचक निरीक्षण, बच्चों को किया प्रोत्साहित
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बक्सा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और छात्राओं से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
मेस और सुविधाओं का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वार्डन नूतन गुप्ता से छात्राओं को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मेस में जाकर भोजन व नाश्ते की गुणवत्ता जांची और निर्देश दिया कि छात्राओं को हमेशा स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए। साथ ही मेस की नियमित साफ-सफाई कराने पर जोर दिया।
बच्चों से संवाद और प्रोत्साहन
प्रार्थना सभा में शामिल होकर जिलाधिकारी ने छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने बच्चों से प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री, राज्यपाल के नाम तथा पहाड़े पूछे। छात्राओं ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें टॉफ़ी व चॉकलेट बांटकर उत्साहवर्धन किया।
छात्रावास निर्माण कार्य की समीक्षा
इसके बाद जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल द्वारा बनाए जा रहे 100 बेड वाले छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश सहायक अभियंता अजय सिंह को दिया, ताकि छात्राओं को जल्द ही नए भवन में शिफ्ट किया जा सके।
इस मौके पर शिक्षकगण, विद्यालय स्टाफ और रसोइए सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
