August 27, 2025

Jaunpur news पुलिस ने तीन अभियुक्तों को चोरी की चार बाइक संग दबोचा

Share

मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने तीन अभियुक्तों को चोरी की चार बाइक संग दबोचा

जौनपुर। थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने रविवार को तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें और चिटबन्दी के 390 रुपये बरामद किए। गिरफ्तारी गंगासागर मिश्रा व उनकी टीम ने गडियवा नर्सरी के पास मुखबिर की सूचना पर की।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान –

  1. हरिश्चन्द्र गुप्ता पुत्र स्व. बसन्त प्रसाद निवासी ग्राम चन्दौकी थाना मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर
  2. आर्यन पटेल पुत्र रामबहादुर पटेल निवासी ग्राम गड़ियवा थाना मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर
  3. अजीत सरोज पुत्र रामलाल सरोज निवासी ग्राम चन्दौकी थाना मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर

बरामदगी

  • कुल 04 चोरी की मोटरसाइकिलें
  • चिटबन्दी के 390 रुपये

मोटरसाइकिल विवरण

  1. हीरो स्पलेण्डर प्लस (UP65DS1906)
  2. हीरो स्पलेण्डर प्लस (UP62BH5804)
  3. सुपर स्पलेण्डर (UP70EX8734)
  4. हीरो स्पलेण्डर प्लस (UP70BQ5254)

अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास

  • तीनों अभियुक्तों पर मुंगराबादशाहपुर थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0-212/25 सहित विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी/बरामदगी टीम

  • उ0नि0 गंगा सागर मिश्र, चौकी प्रभारी सहतरीया
  • उ0नि0 सुनील कुमार यादव, क्राइम टीम
  • का0 संदीप यादव (द्वितीय), का0 पंकज मिश्रा, का0 राजा भइया, का0 रामभरोस, का0 राहुल यादव

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध स्थानीय थाने पर मु0अ0सं0-212/25 धारा-2(30), 317(2), 317(4), 317(5), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


About Author