Jaunpur news अभियुक्त नीरज राय के घर पुलिस ने चस्पा किया 82 सीआरपीसी का नोटिस

अभियुक्त नीरज राय के घर पुलिस ने चस्पा किया 82 सीआरपीसी का नोटिस
जफराबाद। थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी नीरज राय के घर पर पुलिस ने शनिवार की शाम 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा किया। जानकारी के अनुसार, सोनभद्र जनपद के न्यायालय के सीजेएम ने अभियुक्त के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करते हुए उक्त कार्यवाही का आदेश दिया था।
कोर्ट आदेश का पालन करते हुए एसआई उमेश चंद्र पांडेय ने पुलिस टीम के साथ अभियुक्त के घर दबिश दी और दो गवाहों की मौजूदगी में नोटिस चस्पा किया।