Jaunpur news यू-डायस कार्य में लापरवाही : जौनपुर के 9 खण्ड शिक्षा अधिकारियों सहित 50 से अधिक कार्मिकों का वेतन रोका

यू-डायस कार्य में लापरवाही : जौनपुर के 9 खण्ड शिक्षा अधिकारियों सहित 50 से अधिक कार्मिकों का वेतन रोका
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यू-डायस डाटा में स्टूडेंट फीडिंग एवं ड्रॉपबॉक्स में अत्यधिक पेंडेंसी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की है।
इस संबंध में विकास खण्ड धर्मापुर, बरसठी, सुजानगंज, शाहगंज, सिरकोनी, जौनपुर, केराकत, मड़ियाहूं और महराजगंज के खण्ड शिक्षा अधिकारियों समेत 50 से अधिक कार्मिकों का अगस्त माह का वेतन/मानदेय अवरुद्ध कर दिया गया है।
कार्रवाई की जद में जिला समन्वयक एम.आई.एस./इंचार्ज, ब्लॉक एम.आई.एस./क्वालिटी कोऑर्डिनेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सहायक लेखाकार और कार्यालय सहायक भी शामिल हैं।
बीएसए ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण न करने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही मान्यता प्राप्त विद्यालयों को समय से कार्य न पूरा करने पर मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही का भी अल्टीमेटम दिया गया है।