August 28, 2025

Jaunpur news जमीन पर दबंगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा किए जाने का आरोप

Share

जमीन पर दबंगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा किए जाने का आरोप

पीङीत ने मुख्यमंत्री ,कमीश्नर वाराणसी से लगाई मदद की गुहार

जौनपुर । जिले के मङियांहू तहसील अंतर्गत दिलावरपुर बाजार में दबंगों द्वारा जबरदस्ती जमीन कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। न्यायालय से पीड़ित के पक्ष में फैसला आने के बाद भी प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है। पुलिस प्रशासन की सह पर पीड़ित ने कब्जा करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार मड़ियाहूं निवासी पीड़ित अजीत सिंह ने मुख्यमंत्री, कमिश्नर वाराणसी, जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व एसडीएम को प्रार्थना पत्र दे कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तज कोई सुनवाई नहीं हुई।
बता दें कि अजीत का गाटा संख्या 1712/3 एव॔ 1707/1 दिलावरपुर बाजार से सटा हुआ कीमती जमीन होने के नाते उसे पर भू-माफियाओ और दबंगो की नजर थी। हालांकि उस जमीन का मुकदमा चल रहा था । अजीत सिंह को उस जमीन पर न्यायालय से डिग्री भी मिली है, लेकिन भू- माफियाओं ने साजिशन राजस्व विभाग से मिलकर जमीन को कब्जा कर रहे हैं।
आठ अगस्त से निर्माण कार्य चल रहा है।
आरोप है कि मौके पर पुलिस सहयोग कर रही है। पीड़ित अजीत सिंह जगह-जगह मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं । वहां पीड़ित के परिजन काम रोकने के लिए जाते है तो दबंग डरा धमका कर भगा देते हैं ।
दोनो पक्षों में नोक झोक होता है। अजीत सिंह का कहना है कि हमें न्याय नहीं मिला और दबंगो से मेरी जमीन मुक्त नहीं कराई गई तो जिलाधिकारी जौनपुर कार्यालय के सामने अनशन पर बैठने पर मजबूर हो जाऊंगा। आसपास लोगों कहना है की जमीन को लेकर रोज तनाव बना रहता है। दबंगो द्वारा अगल-बगल की कुछ लोगों को भी जमीन कब्जा की जा रही है लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।

About Author