August 28, 2025

Jaunpur news सीवी व्यक्तित्व, कौशल का प्रतिबिम्ब: प्रो.प्रदीप कुमार

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

सीवी व्यक्तित्व, कौशल का प्रतिबिम्ब: प्रो.प्रदीप कुमार

सीटीपीसी की कार्यशाला में रिज्यूमे बनाने के टिप्स दिए गए

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल (सीटीपीसी) के तत्वावधान में विश्वविद्यालय के इन्क्यूबेशन सेंटर में “सीवी एवं रिज़्यूमे मास्टरी कार्यशाला” का सफल आयोजन किया गया। इस सत्र का संचालन सीटीपीसी के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने किया।

कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को प्रभावी सीवी एवं रिज़्यूमे निर्माण की कला सिखाना था, ताकि वे नौकरी और करियर निर्माण के अवसरों को और बेहतर ढंग से प्राप्त कर सकें।

प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि एक अच्छा रिज़्यूमे केवल शैक्षणिक योग्यता का विवरण नहीं होता, बल्कि यह छात्र की व्यक्तित्व, कौशल एवं उपलब्धियों का सटीक प्रतिबिंब होता है। उन्होंने कहा कि रिज़्यूमे सदैव संक्षिप्त, स्पष्ट और सटीक होना चाहिए। इसमें केवल प्रासंगिक जानकारी और वास्तविक उपलब्धियां ही शामिल हों। तकनीकी एवं सॉफ्ट स्किल्स दोनों का संतुलित उल्लेख आवश्यक है तथा प्रत्येक आवेदन के अनुसार रिज़्यूमे को कस्टमाइज़ किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भाषा की पेशेवर शैली और साफ-सुथरा प्रारूप इंटरव्यूअर पर सकारात्मक प्रभाव डालता है।

सत्र के दौरान छात्रों को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से यह समझाया गया कि इंटरव्यूअर किस प्रकार रिज़्यूमे का मूल्यांकन करते हैं और किन बिंदुओं पर विशेष ध्यान देते हैं।

इस कार्यशाला में छात्रों के साथ-साथ सीटीपीसी टीम के सदस्य रुद्रांश चतुर्वेदी, हरि ओम साहू, श्रेया मिश्रा, शिवांश श्रीवास्तव एवं रोहित रंजन भी मौजूद रहे और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

कार्यशाला में बड़ी संख्या में छात्रों ने भागीदारी की और इसे अत्यंत लाभकारी एवं मार्गदर्शक अनुभव बताया। छात्रों ने इस पहल के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एवं सीटीपीसी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

About Author