August 28, 2025

Jaunpur news वरिष्ठ नागरिक दिवस पर हुआ बुजुर्गों का हुआ सम्मान

Share

वरिष्ठ नागरिक दिवस पर हुआ बुजुर्गों का हुआ सम्मान

नई पीढ़ी को अपने पूर्वजों से काफी कुछ सीखने और सिखाने की कवायद

जौनपुर।
गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के नयनसंड स्थित सुप्रभात चिल्ड्रेंस एकेडमी में गुरुवार को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन द्वारा क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को यह संदेश देना था कि दादा-दादी, नाना-नानी तथा समाज के बड़े-बुजुर्ग हमारी धरोहर हैं। उनकी इज़्ज़त और महत्व को समझना हर बच्चे का कर्तव्य है। समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने बच्चों को यह प्रेरणा दी कि वे अपने बड़ों के अनुभवों से सीखें और उनका आदर करें।
विद्यालय परिवार ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में संस्कार और पारिवारिक मूल्यों की समझ विकसित होती है। वरिष्ठ नागरिकों ने भी विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर सुभाष पाल, प्रबंधक रोहित प्रताप पाल, वाइस प्रिंसिपल अशोकन मीनगोथ, अर्जुन राय, अबु तालिब समेत सभी स्टाफ उपस्थित रहे।

About Author