Jaunpur news गणेशपुर गांव में अधेड़ की मौत से हड़कंप

गणेशपुर गांव में अधेड़ की मौत से हड़कंप
ससुर ने बहु पर लगाया हत्या कर शव लटकाने का आरोप
जौनपुर, बरसठी।
थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में गुरुवार को एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक का शव
गमछे के सहारे खिड़की से फांसी पर लटकती मिलने से गांव व आसपास हड़कम्प मच गया।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुँच कर घटना स्थल का परीक्षण किया। हालांकि मृतक के पिता ने उसकी पत्नी यानी कि बहू पर ही हत्या का आरोप लगाया है।
गांव निवासी 42 वर्षीय एक हाथ से दिव्यांग शिवकुमार सुबह करीब 11 बजे कही से मजदूरी करके घर आया। करीब तीन बजे पत्नी गीता घर में गयी तो गमछे के सहारे पति का शव खिड़की पर लटका देख चिल्लाने लगी। शोर सुनकर गांव व आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी। मृतक के पिता रामराज ने पुलिस को बहू पर हत्या करने का आरोप लगाकर सूचना दी।
इस मौके पर पहुँचे एसआई जितेंद सिंह, अजय कुमार तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के सम्बंध में मृतक के पिता रामराज ने बताया कि अक्सर किसी बात को लेकर बेटा व बहू में झगड़ा विवाद व मारपीट होती रहती थी।
आरोप लगाया कि बहू ने ही बेटे की हत्या कर उसे फांसी का रूप दे दिया। मृतक को चार बेटे 10 वर्षीय आयुष, 9 वर्षीय अंश, 8 वर्षीय अंकित, 4 वर्षीय अंकुश व दो बेटी 13 वर्षीय अंशू, और दो वर्षीय परी है।एसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि पति पत्नी में अक्सर विवाद होता था। मृतक के पिता ने बहू पर हत्या की आशंका जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस घटना स्थल पर पहुँची तो उसकी पत्नी स्वयं शव को फंदे से उतार कर घर के बाहर शव को रखा था,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला पता चलेगा।