August 28, 2025

Jaunpur news टीडी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ बहाली की मांग, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

Share

टीडी पीजी कॉलेज में छात्रसंघ बहाली की मांग, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। टीडी पीजी कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर छात्रसंघ की बहाली की मांग की। इस दौरान प्रमुख रूप से छात्र नेता सत्यम यादव, सूर्यांश राणा, पवन यादव, छात्र प्रतिनिधि सहर्ष शुक्ला, हर्ष सिंह, इशू यादव, कार्तिकेय मौर्या, कार्तिकेय सिंह, साकेत सिंह, प्रभात सिंह, किशन यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

छात्रों ने स्पष्ट कहा कि यदि प्राचार्य छात्रसंघ बहाली के लिए तैयार हैं, तो कॉलेज प्रशासन को तत्काल छात्रसंघ कमेटी का गठन करना चाहिए। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन से ज्ञापन के शीघ्र परिणाम की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो वे अनिश्चितकालीन धरने को बाध्य होंगे।

About Author