Jaunpur news नगर पंचायत ईओ पर लगे आरोपों की जांच, स्थलीय निरीक्षण न होने से भड़के सभासद

गौराबादशाहपुर नगर पंचायत ईओ पर लगे आरोपों की जांच, स्थलीय निरीक्षण न होने से भड़के सभासद
गौराबादशाहपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के सभासदों द्वारा ईओ शशिकांत तिवारी पर दुर्व्यवहार और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुँची।
जांच कमेटी में सीआरओ अजय कुमार अंबष्ठ, एक्सईएन आरईएस और चेयरमैन सीतामनी सोनकर शामिल रहे। टीम ने लगभग एक घंटे तक बंद कमरे में बैठक कर सभासदों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान सभासदों ने आरोप लगाया कि ईओ कार्यालय आने पर उनसे दुर्व्यवहार करते हैं और बिना बोर्ड की अनुमति के पुराने कार्यों को नया दिखाकर फर्जी भुगतान करवाते हैं।
हालाँकि, कमेटी द्वारा स्थलीय निरीक्षण न किए जाने पर सभासदों ने नाराजगी जताई। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि जांच केवल कोरम पूरा करने जैसी रही और वास्तविक तथ्यों को उजागर करने के लिए स्थल जांच जरूरी थी।
सभासद अतीक अहमद, अजीत विश्वकर्मा, सिकंदर यादव, तौफीक अंसारी, अनुपमा भारती, सबीना अंसारी और अमन कुमार ने कहा कि वे इस जांच प्रक्रिया से असंतुष्ट हैं और पुनः जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे।
इसी बीच कई व्यापारी और मछली विक्रेता भी मौके पर पहुँचे और सीआरओ को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि ईओ उन्हें अतिक्रमण के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान करते हैं।