Jaunpur news 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की भव्य तिरंगा यात्रा

79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की भव्य तिरंगा यात्रा
जौनपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ औषधि निरीक्षक रजत पांडेय, संस्था के अध्यक्ष दिवाकर सिंह और महामंत्री बंशीधर मौर्य के नेतृत्व में हुआ।
चेयरमैन शकील अहमद ने उपस्थित सदस्यों के साथ तिरंगा लहराते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। यह यात्रा संस्था के स्थानीय कार्यालय से शुरू होकर शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए दिवाकर मेडिकल पर संपन्न हुई।
कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने यात्रा में सहभागिता करने वाले सभी सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त किया और सभी को कल होने वाले झंडारोहण कार्यक्रम में समय से पहुंचने का आग्रह किया। औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने भी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया और झंडारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक मंडल से राजेश सिंह, राजदेव यादव, विनय गुप्ता, सोमेश्वर केसरवानी, कार्यवाहक महामंत्री अखिलेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, संगठन मंत्री प्रशांत मौर्य, सहमंत्री महेश प्रसाद पांडेय, श्याम गुप्ता, प्रशांत सिंह, अनिल कुमार, उपाध्यक्ष आनंद साहू, आशुतोष सिंह, विनोद रावत, विकास गुप्ता, कन्वीनर जेनरिक धर्मेंद्र सेठ, कन्वीनर वेटनरी विनय गुप्ता, कन्वीनर सर्जिकल अमित पांडेय, ऑडिटर सुनील गुप्ता, कन्वीनर रिटेल रेयाज़ आलम खां, चेयरमैन एक्शन कमेटी मो. आसिम, रामकृपाल जायसवाल, मीडिया प्रभारी अखिलेश प्रजापति सहित बड़ी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
यात्रा में जंगबहादुर मौर्य, ध्रुव बाबू कुशवाहा, संजय सिंह, त्वरित मोहन, दया राम मौर्य, स्वतंत्र जायसवाल, धनंजय सिंह, राजीव मौर्य, मो. शाहिद, अखिलेश राय, संजीव, पृथ्वीराज मौर्य, वीरेंद्र कुमार यादव सहित अनेक सदस्य उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।