August 18, 2025

Jaunpur news नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में तिरंगे के अपमान का आरोप, फोटो वायरल

Share


नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में तिरंगे के अपमान का आरोप, फोटो वायरल

गौराबादशाहपुर।
नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में सोमवार शाम निकाली गई तिरंगा यात्रा के बाद मंगलवार को सड़क पर गिरे तिरंगे झंडे को कूड़ा उठाने वाली गाड़ी पर ले जाए जाने का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस तस्वीर को लेकर नगरवासियों ने कड़ी नाराजगी जताई और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।

नगर के संतोष कुमार और दिनेश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल नगर पंचायत प्रशासन और स्थानीय पुलिस इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।

सीआरओ अजय कुमार अंबष्ठ ने कहा कि तिरंगे का अत्यंत सम्मान है, और यदि कूड़ा गाड़ी पर तिरंगा ले जाने की घटना सत्य पाई गई तो जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


About Author