January 24, 2026

नैशविले (टेनेसी, अमेरिका) में ‘इंडिया डे परेड’ में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन

Share


नैशविले (टेनेसी, अमेरिका) में ‘इंडिया डे परेड’ में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन

नैशविले, टेनेसी (अमेरिका) में आयोजित भव्य “इंडिया डे परेड” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस अवसर पर नैशविले, टेनेसी के सीनेटर और कांग्रेसमैन ने हमें नैशविले का आधिकारिक ध्वज भेंट कर सम्मानित किया।

हमने उन्हें अयोध्या श्री राम मंदिर का स्मृति-चिह्न तथा “बदलापुर संकल्पित – पीली नदी संरक्षित” पुस्तक भेंट की। कार्यक्रम में अटलांटा राज्य के राजदूत रमेश जी, टेनेसी सीनेटर जोई हेंसले, अमेरिकी प्रतिनिधि जॉन रोज़, गवर्नर के वरिष्ठ सलाहकार जॉन डिबेरी, टेनेसी प्रतिनिधि माइक स्पार्क्स, जोडी बैरेट, रॉबर्ट स्टीवंस सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर लगभग पाँच हज़ार भारतीय प्रवासी उत्साहपूर्वक मौजूद रहे और भारत की संस्कृति एवं गौरव का उत्सव मनाया।


About Author