January 24, 2026

Jaunpur news बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके एडीएम

Share

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) राम अक्षयबर चौहान ने जानकारी दी कि तहसील बदलापुर में स्थित रपटा पुल पर पानी का तेज बहाव होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी बदलापुर को मौके पर निरीक्षण के लिए भेजा गया। निरीक्षण के बाद पुल पर बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके।

ग्राम सभा कस्तुरीपुर और दुगौली कला के ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया गया है कि गांव के लोगों को सूचित करें कि पानी का प्रवाह कम होने तक इस पुल से आवागमन पूरी तरह से बंद रखें और अन्य वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें। इस दौरान स्थिति पर नजर रखने के लिए राजस्व और पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया है।

About Author