Jaunpur news विद्यालय खुला, शिक्षक नदारद: गौराबादशाहपुर के जूनियर विद्यालय में समय पर नहीं पहुंचे अधिकांश अध्यापक

Share

विद्यालय खुला, शिक्षक नदारद: गौराबादशाहपुर के जूनियर विद्यालय में समय पर नहीं पहुंचे अधिकांश अध्यापक
✍️ धीरज सोनी

जौनपुर, धर्मापुर।
जिले के गौराबादशाहपुर स्थित जूनियर प्राथमिक विद्यालय में शैक्षणिक अनुशासन का गंभीर उल्लंघन सामने आया है। निर्धारित समय पर विद्यालय खुलने के बावजूद अधिकांश शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।

जब शुक्रवार की सुबह 8:15 बजे हमारे रिपोर्टर विद्यालय के हालात जानने पहुंचे, तो परिसर में बच्चे अनुशासनपूर्वक कतार में खड़े नजर आए। लेकिन, केवल दो शिक्षिकाएं—सारिका श्रीवास्तव एवं प्रीति सोनी ही विद्यालय में मौजूद थीं। पूछने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय में कुल 6 स्टाफ हैं, जिनमें से प्रधानाध्यापक मेडिकल लीव पर हैं और अन्य अध्यापक “जल्द ही पहुंचने वाले हैं”

📌 शिक्षा की दिशा सुधारने की कवायद को लगा झटका

जहां एक ओर सरकार विद्यालयों की व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए लगातार योजनाएं लागू कर रही है, वहीं कुछ शिक्षक शासन की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई में इस प्रकार की लापरवाही से उनके शैक्षिक भविष्य पर प्रश्नचिह्न खड़ा होता है।

विद्यालय में मौजूद अभिभावकों ने भी इस स्थिति पर नाराज़गी व्यक्त की। उनका कहना था:

“बच्चे समय से स्कूल आ जाते हैं, लेकिन शिक्षक ही लेट आते हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है और उनका मनोबल टूट रहा है।”

🔎 खंड शिक्षा अधिकारी का आश्वासन

इस पूरे मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार वैश्य ने कहा कि—

“मामले की जांच कराई जाएगी। यदि शिक्षक दोषी पाए गए तो उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।”

About Author