स्वतंत्रता दिवस से पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक की मरम्मत की मांग, राजेश विश्वकर्मा ने सौंपा ज्ञापन

Share

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक की मरम्मत की मांग, राजेश विश्वकर्मा ने सौंपा ज्ञापन

जौनपुर (तेजीबाजार
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजेश विश्वकर्मा ने बुधवार को जिलाधिकारी को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपते हुए तेजीबाजार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक की जर्जर स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने मांग की कि स्वतंत्रता दिवस से पहले इस ऐतिहासिक स्थल का समुचित मरम्मत कार्य कराया जाए।

राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा जिस स्थल पर स्थापित है, वहां की रेलिंग क्षतिग्रस्त है और चबूतरे की हालत भी खराब हो चुकी है। यह स्थिति न केवल उपेक्षा दर्शाती है, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती है।

उन्होंने ज्ञापन में लिखा –

“यह केवल एक स्थल की मरम्मत नहीं, बल्कि देशभक्ति और राष्ट्रीय सम्मान से जुड़ा मुद्दा है। यदि हम स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारकों की उपेक्षा करेंगे, तो यह राष्ट्र के प्रति हमारी जिम्मेदारी से विमुख होने जैसा होगा।”

विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी बदलापुर और खंड विकास अधिकारी बक्सा से अपील की कि 15 अगस्त 2025 से पूर्व नेताजी चौक का जीर्णोद्धार कार्य पूरा करवा कर वहां गरिमापूर्ण स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे नवपीढ़ी को प्रेरणा मिल सके।

ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में त्वरित व सकारात्मक कार्रवाई की मांग की है।

About Author