September 23, 2025

Jaunpur news नाग पंचमी पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, कुश्ती मुकाबले ने बटोरी तालियाँ

Share


नाग पंचमी पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, कुश्ती मुकाबले ने बटोरी तालियाँ

जौनपुर (जलालपुर)। सिरकोनी ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी जगदीश चौबे उर्फ लल्लू पहलवान, निवासी कोतवालपुर, के सौजन्य से नथानपुर पुलिया के पास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में नाग पंचमी के अवसर पर भव्य दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

दंगल में लकी यादव पहलवान और राजेश यादव पहलवान के बीच जबरदस्त कुश्ती मुकाबला हुआ, जिसमें दोनों पहलवानों ने दमखम दिखाया और एक-दूसरे पर बराबरी की पकड़ बनाई। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसे अंततः बराबरी पर समाप्त घोषित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशी जगदीश चौबे उर्फ लल्लू पहलवान ने दोनों पहलवानों को सम्मानित किया और खेल भावना की सराहना करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

दंगल में भारी संख्या में ग्रामीण दर्शक उपस्थित रहे और आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।


About Author