Jaunpur news इंडिया टीवी की आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ शिया समुदाय ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

इंडिया टीवी की आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ शिया समुदाय ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जौनपुर।
शिया समुदाय में आक्रोश का माहौल उस समय गहरा गया जब एक राष्ट्रीय समाचार चैनल इंडिया टीवी पर ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला सैयद अली ख़ामेनाई साहब को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक व अनुचित टिप्पणी प्रसारित की गई। इस टिप्पणी को लेकर जौनपुर की शिया आबादी में गहरा रोष व्याप्त है।
इसी सिलसिले में इमाम-ए-जुमा मौलाना महफूजुल हसन खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र से मुलाकात की और विरोध दर्ज कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि चैनल द्वारा आयतुल्ला खामेनाई साहब पर ड्रग्स सेवन करने जैसी गंभीर और आधारहीन टिप्पणी की गई है, जिससे समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल की बात को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में चैनल को मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा और संबंधित आपत्तिजनक वीडियो को हटवाने हेतु उचित कार्यवाही की जाएगी।
🔸 प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख लोग:
इमाम-ए-जुमा महफूजुल हसन खान, तहसीन शाहिद, हसन जाहिद खान बाबू, शोएब ज़ैदी, नसीम ज़ैदी, पत्रकार आबिश इमाम सनी, सैयद ज़ाकिर, अनम हसन, एडवोकेट इमरान ज़ैदी, एडवोकेट यासिर इमाम, आदिल ज़ैदी काविश, शारिक खान, शर्की हसन, शोएब, क़ायम, विक्की, सैयद मोहम्मद रज़ा, शाकिर ज़ैदी, अली प्रिंस, एबाद सहित शिया समुदाय के अनेक जिम्मेदार नागरिक उपस्थित रहे।
समुदाय की मांग है कि इस प्रकार की गैर-जिम्मेदाराना पत्रकारिता पर रोक लगाई जाए और धार्मिक प्रतीकों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए।