Jaunpur news पूर्वांचल के नामी गिरामी पहलवानों ने दिखाये अपना जौहर

Share

गौराबादशाहपुर में नागपंचमी पर हुआ कुश्ती दंगल

पूर्वांचल के नामी गिरामी पहलवानों ने दिखाये अपना जौहर

जौनपुर।
नाग पंचमी का त्योहार मंगलवार को जिले भर में बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। प्रातः काल ही महिलाएं और बच्चे मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए
जल चढ़ाने में लग गए। बच्चे भी इस त्यौहार को लेकर खासे उत्साहित थे।
नाग पंचमी त्योहार के चलते बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था लेकिन शिवालय और मंदिर में सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ देखी गई ।
सुबह लोग पूजा पाठ किये। शाम को अगरबत्ती और दिया जलाने में भी महिलाएं लगी हुई थी ।
जिले के गौराबादशाहपुर नगर पंचायत के बमैला स्थित नागा बाबा कुटी पर नागपंचमी के अवसर पर मंगलवार को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। पूर्वांचल के तमाम नामी गिरामी पहलवानों के जुटने से विशाल मेला लगा हुआ था। सुबह से चल रही भीड़ देर शाम तक हल्की बारिश में भी जुटी रही।
कुश्ती देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। जौनपुर के राजू ने आजमगढ़ के गौरव को, सिरकोनी के लालू ने सतमेसरा के अभिनव को, गौराबादशाहपुर थाना के दीवान पहलवान राजेश्वर यादव ने आजमगढ़ के राम पहलवान को और बसवत के धीरज ने गड़वारेवीर के रणजीत को पराजित किया। अधिकांश कुश्ती बराबरी पर ही रही। रेफरी चंदन पहलवान और संचालन धनंजय राय अर्जुन ने किया। कुश्ती का शुभारंभ आयोजक नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। इस अवसर पर राम सिंह, मो. शाहिद, संतोष गुप्त, धर्मेंद्र गुप्त, अजीत सोनकर, सत्यप्रकाश जायसवाल, पिंटू सोनकर, अख्तर, अनिल आदि उपस्थित रहे।

About Author