Jaunpur news किसान नेता अजीत सिंह डोभी को हाउस अरेस्ट, पुलिस का कड़ा पहरा

किसान नेता अजीत सिंह डोभी को हाउस अरेस्ट, पुलिस का कड़ा पहरा
जौनपुर।
किसानों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने की तैयारी कर रहे किसान नेता अजीत सिंह डोभी को प्रशासन ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। उनके आवास पर दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और अगले पांच दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा।
अजीत सिंह डोभी जौनपुर समेत पूर्वांचल के किसानों की कई ज्वलंत समस्याएं प्रधानमंत्री के समक्ष उठाने वाले थे, जिनमें प्रमुख हैं:
- किसानों को मुआवजा न मिलने की समस्या
- नहरों में पानी की भारी किल्लत
- जिले में बार-बार हो रही बिजली की कटौती
- अधूरी सड़कों पर जबरन टोल टैक्स वसूली
प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर किसान संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है। कई किसान नेताओं ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है और विरोध की चेतावनी दी है।

