Jaunpur news अत्यधिक वर्षा के चलते आज जनपद के सभी कक्षाएं 1 से 8 तक के स्कूल रहेंगे बंद

Share


अत्यधिक वर्षा के चलते आज जनपद के सभी कक्षाएं 1 से 8 तक के स्कूल रहेंगे बंद

जौनपुर। जनपद में हो रही लगातार भारी वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में आज दिनांक 28 जुलाई 2025 (सोमवार) को कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

इस आदेश के अंतर्गत परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई तथा उत्तर प्रदेश बोर्ड से संचालित समस्त स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।


About Author