Jaunpur news पीएम सूर्य घर योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू, लोगों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए किया जा रहा प्रेरित

Share


पीएम सूर्य घर योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू, लोगों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए किया जा रहा प्रेरित

जफराबाद। सिरकोनी विकास खंड में गुरुवार से प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इस योजना का उद्देश्य आम जनता को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक कर बिजली बिल में भारी कटौती दिलाना है।

खण्ड विकास अधिकारी नीरज जायसवाल ने बताया कि योजना का लाभ लेने के इच्छुक आवेदकों के पास आधार कार्ड और बिजली कनेक्शन की पर्ची (स्लिप) होना अनिवार्य है। गुरुवार से ब्लॉक कार्यालय में तीन कर्मचारियों की तैनाती कर रजिस्ट्रेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। सचिवों व ग्राम प्रधानों के माध्यम से योजना की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही है।

इस योजना के अंतर्गत विभिन्न क्षमताओं के सोलर रूफटॉप संयंत्र पर आकर्षक सब्सिडी दी जा रही है:

  • तीन किलोवाट क्षमता वाले संयंत्र पर 60% तक की सब्सिडी दी जा रही है।
    • केंद्र सरकार द्वारा ₹78,000 और प्रदेश सरकार द्वारा ₹30,000 की छूट दी जाएगी।
    • इस संयंत्र से युक्त घरों का मासिक बिजली बिल ₹2100–₹2500 से घटकर ₹300–₹400 रह जाएगा।
    • इसे किश्तों में भी लगवाया जा सकता है
  • दो किलोवाट क्षमता वाले संयंत्र पर 70% तक की सब्सिडी उपलब्ध है।
    • इसमें केंद्र सरकार ₹80,000 और राज्य सरकार ₹30,000 की सहायता दे रही है।
    • यह संयंत्र भी किश्तों पर लगाया जा सकता है।

ब्लॉक प्रशासन का कहना है कि योजना से लोगों को न केवल आर्थिक लाभ मिलेगा, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा को अपनाने से पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।


About Author