Jaunpur news औषधि निरीक्षक रजत पांडेय का भव्य स्वागत एवं चंद्रेश द्विवेदी को दी गई विदाई

औषधि निरीक्षक रजत पांडेय का भव्य स्वागत एवं चंद्रेश द्विवेदी को दी गई विदाई
जौनपुर।
केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन जौनपुर द्वारा बदलापुर पड़ाव स्थित एक लॉन में जनपद के नवागत औषधि निरीक्षक रजत पांडेय के स्वागत एवं निवर्तमान निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने की, जबकि संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद मुख्य अतिथियों का अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत करते हुए संस्था के चेयरमैन शकील अहमद ने रजत पांडेय के जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए विश्वास जताया कि वे भी पूर्व निरीक्षक की भांति सहयोग व समन्वय बनाए रखेंगे। उन्होंने निवर्तमान औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी के कार्यकाल की सराहना करते हुए वाराणसी से पधारे ओसीडी यूपी के मंडल अध्यक्ष संजय सिंह का भी स्वागत किया।
संरक्षक मंडल के विनय गुप्ता एवं राजदेव यादव समेत जनपद के विभिन्न तहसीलों से आए दवा विक्रेताओं ने भी औषधि निरीक्षक का पुष्पगुच्छ व माला पहनाकर स्वागत किया।
अपने संबोधन में औषधि निरीक्षक रजत पांडेय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उनका मुख्य फोकस तीन बिंदुओं पर रहेगा—नकली दवाओं पर नियंत्रण, ऑक्सीटोसिन की अवैध बिक्री पर रोक और नारकोटिक दवाओं के दुरुपयोग की निगरानी। उन्होंने दुकानदारों से इन तीन बिंदुओं पर विशेष सतर्कता बरतने की अपील की और पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।
पूर्व औषधि निरीक्षक चंद्रेश द्विवेदी ने अपने कार्यकाल को याद करते हुए संस्था के सदस्यों के सहयोग के प्रति आभार जताया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि जौनपुर उनकी पहली पोस्टिंग थी और यह जनपद उनके लिए “पाठशाला” समान है, जो हमेशा उनके दिल में रहेगा।
मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने भी मंच से विचार व्यक्त किए और दवा व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं को साझा करते हुए इसे उचित संवाद मंच बताया।
अध्यक्ष दिवाकर सिंह ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और आगंतुकों का स्वागत करते हुए निवर्तमान निरीक्षक को सफल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और नवागत निरीक्षक को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम के अंत में संरक्षक संजय सिंह ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्था के महामंत्री बंशीधर मौर्य, कोषाध्यक्ष श्याम सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, प्रशांत मौर्य, आशुतोष सिंह, विनोद रावत, विकास गुप्ता, आनंद साहू, अनिल कुमार, अमित पांडेय, महेश पांडेय, रियाज आलम, रामकृपाल जायसवाल सहित बड़ी संख्या में दवा व्यापारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।