October 22, 2025

Jaunpur news समाजसेवी के प्रयासों से भदेवरा गांव में लगी 7 सोलर लाइट

Share

समाजसेवी के प्रयासों से भदेवरा गांव में लगी 7 सोलर लाइट

ग्रामीणों ने जताई खुशी

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

मुफ्तीगंज ब्लॉक के भदेवरा गांव निवासी समाजसेवी सत्यानंद चौबे के प्रयासों से विधायक तथा सांसद निधि द्वारा गांव में सात जगह पर सोलर लाइट मंगलवार को लगवाई गई। सोलर लाइट लगने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई।
इस संदर्भ में समाजसेवी सत्यानंद चौबे ने बताया कि गांव की गलियों में अंधेरा तथा बिजली की कटौती को देखते हुए उन्होंने सांसद प्रिया सरोज तथा विधायक तूफानी सरोज को समस्या से कई बार अवगत कराया था। जिस पर उन्होंने सोलर लाइट लगवाने का आश्वासन दिया था। मंगलवार को चिन्हित साथ जगह पर सोलर लाइट लगवाई गई।

About Author