Jaunpur news महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती पर प्रजापति समाज ने लिया संविधान बचाने का संकल्प: श्यामलाल पाल

महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती पर प्रजापति समाज ने लिया संविधान बचाने का संकल्प: श्यामलाल पाल
जौनपुर।
मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सरायबीका स्थित आर.के. कान्वेंट स्कूल में महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अरुण प्रजापति द्वारा किया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह से पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य व पूर्व विधायक लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में ज़िला सीमा पर सैकड़ों सपाजनों ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा दक्ष प्रजापति के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर श्यामलाल पाल के साथ क्षेत्रीय विधायक पंकज पटेल, मछलीशहर की विधायक डॉ. रागिनी सोनकर, पूर्व मंत्री राजनारायण बिंद, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, लाल बहादुर यादव और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि श्यामलाल पाल ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज का निरंतर शोषण हो रहा है। बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान और आरक्षण को कमजोर करने की साजिश हो रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से वंचित रखने की कोशिशें हो रही हैं ताकि समाज के लोग अपने अधिकारों के लिए आवाज न उठा सकें।
उन्होंने आह्वान किया कि प्रजापति समाज सहित समस्त पीडीए वर्ग को एकजुट होकर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के नेतृत्व को मजबूत करना होगा, तभी संविधान, आरक्षण और समाज का सम्मान सुरक्षित रह सकेगा।
उपस्थित जनसमुदाय ने संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।
समारोह को कई जनप्रतिनिधियों और सामाजिक नेताओं ने भी संबोधित किया, जिनमें हृदय नारायण प्रजापति, विजय प्रजापति, अशोक प्रजापति, नंदलाल प्रजापति, राजेश विश्वकर्मा, हिसामुद्दीन शाह, श्याम बहादुर पाल, हीरालाल विश्वकर्मा, रामलाल पाल, अभिमन्यु यादव, राम अकबाल यादव, गुलाब यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।
आयोजक अरुण प्रजापति ने मंच से सभी विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने की, जबकि संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
समारोह में सैकड़ों की संख्या में सपाजन एवं प्रजापति समाज के लोग उपस्थित रहे।
