January 25, 2026

Jaunpur news बिना मान्यता वाले स्कूलों पर बीईओ की सख्ती, जल्द होगी कार्रवाई

Share


बिना मान्यता वाले स्कूलों पर बीईओ की सख्ती, जल्द होगी कार्रवाई

रिपोर्ट: इन्द्रजीत सिंह मौर्य
सिकरारा, जौनपुर।
Jaunpur news जनपद में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़, अनुशासित और गुणवत्तापूर्ण बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देश पर गुरुवार को खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अजीत सिंह ने सिकरारा ब्लॉक के सभी नोडल संकुल प्रभारी और एआरपी के साथ बैठक की।

बैठक में बीईओ ने निर्देशित किया कि प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर बिना मान्यता संचालित स्कूलों की पहचान कर शीघ्र रिपोर्ट दी जाए। इसके साथ ही ऐसे विद्यालय, जिनकी मान्यता केवल प्राथमिक स्तर तक है, लेकिन वे उच्च कक्षाएं संचालित कर रहे हैं — उन्हें भी चिह्नित कर कार्रवाई हेतु सूचित किया जाए।

बीईओ अजीत सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले में अब किसी भी अमान्य विद्यालय को संचालित नहीं होने दिया जाएगा। यदि कहीं ऐसा विद्यालय पाया गया, तो उसके विरुद्ध कठोर पुलिस कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चिह्नित विद्यालयों की सूची जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के अध्यक्ष एसडीएम को तात्कालिक रूप से भेजी जाएगी, ताकि नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि बिना मान्यता के स्कूल न केवल शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि छात्र-छात्राओं के भविष्य और अभिभावकों के विश्वास के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। अब इस पर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


About Author