Jaunpur news छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट किया घायल
छेड़खानी का विरोध करने पर मारपीट किया घायल
गौराबादशाहपुर थाना पुलिस ने नहीं सुनी पीड़ित की फरियाद
मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव,डीएम और एसपी से लगाई गुहार
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
जिले का गौराबादशाहपुर थाना आज कल चर्चाओं में है। चोरी और लूट की घटनाओं का तो पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पा रही है। वहीं थाना पर पहुंचने वाले फरियादियों से अभद्र व्यवहार करना आम बात हो गयी है।
पुलिस की यह कारस्तानी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी है। उनकी पीड़ा को नहीं सुनकर थाना से टरका दिया जाता है।
यही वजह है कि इलाके के फरियादी अपनी फरियाद जिले पर पहुंच कर डीएम और एसपी से करने पर मजबूर हो रहे हैं।
ताजा घटना गौराबादशाहपुर कस्बा के एक मुहल्ले का है। बताते हैं कि एक व्यक्ति ने पड़ोसी युवक पर आरोप लगाया कि वह उसकी बेटी को आते जाते रोज छेड़ता और अश्लील टिप्पणी करता रहा।
आजिज आकर बेटी ने परिजनों को उस युवक की हरकत के बारे में बताया। युवती के पिता ने युवक से विरोध किया तो उसने युवती के पिता को मारपीट घायल कर दिया। घायल पिता जब इसकी शिकायत की तहरीर लेकर थाना गया तो पुलिस ने नहीं सुनी। युवती के पिता का कहना है कि इस संबंध में उसने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ ही मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को भी पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है।
बाक्स
डीएम की फटकार , फिर भी सुधार नहीं
गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर थाना पुलिस की इस कार्य प्रणाली पर पिछले दिनों डीएम डॉ दिनेश चंद्र इतने नाराज हुए थे। उन्होंने सीधे थानाध्यक्ष को तलब करते हुये खांसी खरी खोटी सुनाई थी।
दरअसल समाधान दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक कलेक्ट्रेट में जनता की शिकायतें सुन रहे थे। इस दौरान सबसे अधिक शिकायतें गौराबादशाहपुर थाना की मिली । वहां के एक दर्जन अधिवक्ता, प्रबुद्ध नागरिकों ने पुलिस के कार्य करने के तरीके और खुलेआम रिश्वत मांगने की शिकायत किया था।
इस दौरान डीएम ने पुलिसकर्मियों से कार्यशैली में सुधार लाने को कहा था। लेकिन अब सुधार की बात कौन करें लूट खसोट का खेल दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है।
