January 27, 2026

Jaunpur news विवेक के पंजे में सिमट गया शाहगंज सभासदों की टीम

Share

विवेक के पंजे में सिमट गया शाहगंज सभासदों की टीम

मैत्री क्रिकेट मैच में सभासदों पर रहा पत्रकारों का दबदबा

Jaunpur news शाहगंज(जौनपुर) जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा आयोजित दो दिवसीय रूल आउट क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार की रात नगर पालिका परिषद के सभासदों और पत्रकारों के बीच खेले गए मैत्री मैच में पत्रकारों की टीम ने सभासदों को हराकर जीत हासिल कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। शाहगंज पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक एखलाक खान की तरफ से दोनों टीमों को शील्ड देकर बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि विरेंद्र सिंह बंटी समेत अतिथियों ने सम्मानित किया।

पत्रकारों की टीम में इकरार खान की कप्तानी में प्रीतम सिंह, विवेक गुप्ता, सुशील तिवारी,अजय, रिशू अग्रहरि, कार्तिक अग्रहरि, आनंद गुप्ता, सरफराज, चंदन जायसवाल, मिथिलेश ने खेला, वहीं सभासदों ने शीम प्रकाश सिम्पू की कप्तानी में धर्मेन्द्र यादव, महेंद्र, अर्पित जायसवाल, दीपक, आलोक जायसवाल, सागर, सिकंदर साहू, भल्ला, शिवकुमार मैदान में रहे। टास जीतकर सभासदों ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पत्रकारों की टीम से गेंदबाजी करते हुए विवेक ने दो ओवर में 9 रन देकर पांच विकेट विवेट झटक कर 31 रन पर सभासदों के टीम को सिमट दिया
सभासदों की टीम ने पत्रकारों को 32 रनों का लक्ष्य दिया।
पत्रकारों ने महज तीन ओवर के अंदर दो विकेट के नुकसान पर मैच को अपने पाले में किया।
बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि विरेंद्र सिंह बंटी, विशिष्ट अतिथि प्रधान मनोज मौर्या, सपा नेता अरशद अंसारी, संस्था के अध्यक्ष विनायक गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह, वरिष्ठ सभासद छेदीलाल वर्मा ने विजेता और उप विजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया।

About Author