January 27, 2026

Jaunpur news स्वस्थ मन और सहज जीवन के लिए निरंकारी भक्तों ने किया योग अभ्यास

Share



स्वस्थ मन और सहज जीवन के लिए निरंकारी भक्तों ने किया योग अभ्यास

जौनपुर,
Jaunpur news अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संत निरंकारी मिशन द्वारा देशभर में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी के पावन आशीर्वाद से मिशन की सभी शाखाओं में स्थानीय योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में खुले स्थानों एवं पार्कों में योग दिवस को उत्साहपूर्वक मनाया गया।

जनपद जौनपुर में मड़ियाहूं पड़ाव स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन समेत जिले की कुल 43 शाखाओं पर सुबह 6:00 से 7:00 बजे तक योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में निरंकारी श्रद्धालु शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने न केवल योग के विभिन्न आसनों को सीखा, बल्कि इसे अपने जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा भी प्राप्त की।

स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने भी इस अवसर पर “स्वस्थ मन और सहज जीवन” को अपनाने का दिव्य संदेश दिया। उन्होंने अपने विचारों में कहा कि “मानव शरीर निरंकार प्रभु की अनुपम देन है, जिसे स्वस्थ और संतुलित बनाए रखना प्रत्येक व्यक्ति का धर्म है।”

उदय जायसवाल ने आगे बताया कि मिशन द्वारा आयोजित ऐसे स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रमों का उद्देश्य केवल योगाभ्यास नहीं, बल्कि इस भागदौड़ भरे जीवन में संतुलन और शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने की प्रेरणा देना है।

इस योग दिवस पर मिशन की सभी शाखाओं के मुखी, संयोजक, जोनल इंचार्ज, संचालक एवं बड़ी संख्या में निरंकारी श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया।


About Author