January 27, 2026

Jaunpur news समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक

Share


समीक्षा अधिकारी परीक्षा की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई समीक्षा बैठक

Jaunpur news जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा.) परीक्षा-2023 की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि यह परीक्षा 27 जुलाई 2025 (रविवार) को एक सत्र में प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जनपद के कुल 47 परीक्षा केंद्रों पर 22,176 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। परीक्षा की निगरानी के लिए अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान को नोडल अधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह को सह-नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए और परीक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं।

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


About Author