January 27, 2026

Jaunpur news अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जौनपुर में हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास, प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने बताई योग की महत्ता

Share

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जौनपुर में हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास, प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने बताई योग की महत्ता

Jaunpur news जौनपुर। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद जौनपुर में भव्य आयोजन किया गया, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, जौनपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह सहित जिले के तमाम आलाधिकारी, जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया।

कार्यक्रम के दौरान मंच से योगगुरु द्वारा सभी प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन कराए गए। योग सत्र के पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके वैश्विक प्रयासों के चलते आज योग को पूरी दुनिया में एक नई पहचान मिली है। उन्होंने योग को निरोगी जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक बताया और सभी नागरिकों से इसे अपने जीवन में शामिल करने की अपील की।

प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन की तैयारियों की भी प्रशंसा की और कहा कि प्रशासन ने योग दिवस को भव्य और सफल बनाने के लिए बेहतरीन कार्य किया है, जिससे जिले के हजारों लोगों ने एक साथ योगाभ्यास कर इस दिवस को यादगार बना दिया।

इस दौरान एक खास आकर्षण का केंद्र बने जिलाधिकारी, जिन्होंने मंच पर करीब 10 मिनट तक शीर्षासन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। उनकी योग निपुणता और शारीरिक संतुलन को देख उपस्थित जनसमूह में कौतूहल और उत्साह का माहौल रहा।

About Author