January 23, 2026

Jaunpur news अवैध तमंचे के साथ चर्चित सफाई कर्मी गिरफ्तार

Share


अवैध तमंचे के साथ चर्चित सफाई कर्मी गिरफ्तार
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के रामपुर दवन सिंह गांव का मामला

Jaunpur news जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालमनपुर सोनिया पुलिया के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात गश्त के दौरान उपनिरीक्षक रितेश कुमार द्विवेदी को सोनिया पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा बरामद हुआ।

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम हीरालाल पाल पुत्र जोखई पाल, निवासी ग्राम रामपुर दवन सिंह, थाना सरायख्वाजा बताया। गिरफ्तार हीरालाल पाल पेशे से सफाई कर्मी है और वैजापुर बाजार क्षेत्र में दबंगई, मारपीट तथा अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहा है।

थानाध्यक्ष विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान न्यायालय भेजा गया है। आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।


About Author