January 27, 2026

Jaunpur news जमीन विवाद में वृद्ध की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बदला घटनाक्रम

Share


जमीन विवाद में वृद्ध की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बदला घटनाक्रम

Jaunpur news जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के गढ़ासेनी गांव में मंगलवार देर शाम जमीन के पुराने विवाद को लेकर हुई एक घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी। परिजनों ने जहां वृद्ध की हत्या का आरोप लगाया, वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। इस रिपोर्ट की पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) आतिश कुमार सिंह ने की है।

मृतक कवलधारी सरोज के पुत्र राकेश और आकाश सरोज ने बताया कि उनके परिवार की पुश्तैनी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। वर्ष 2023 में विवादित भूमि पर पथरगड्डी की गई थी, जिसे विपक्षियों ने जबरन उखाड़ दिया। इसी वर्ष 10 जून को आरोपियों ने ईंट की दीवार पर बने टीनशेड को क्षतिग्रस्त कर दिया था। उस दौरान भी कहासुनी और मारपीट हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

परिजनों का आरोप है कि मंगलवार को विपक्षियों ने लाठी-डंडों से लैस होकर योजनाबद्ध तरीके से उनके घर पर हमला किया। इस हमले में परिजन किसी तरह जान बचाकर भाग निकले, लेकिन वृद्ध कवलधारी सरोज घर पर ही रह गए। परिजनों का दावा है कि हमलावरों ने उन्हें अकेला पाकर बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर गांव में भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को उठाने से इनकार कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान मृतक की पत्नी आशा देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ महिला आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि पुरुष आरोपी अभी फरार हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की गहन जांच कर रहे हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वृद्ध की मौत का कारण हार्ट अटैक पाया गया है। हालांकि, मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


About Author