January 27, 2026

Jaunpur news राजकीय आईटीआई जौनपुर में 21 जून को रोजगार मेला, कई निजी कंपनियां करेंगी प्रतिभाग

Share


राजकीय आईटीआई जौनपुर में 21 जून को रोजगार मेला, कई निजी कंपनियां करेंगी प्रतिभाग

Jaunpur news जौनपुर, — निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश तथा जिलाधिकारी के निर्देशानुसार राजकीय आईटीआई जौनपुर में आगामी 21 जून 2025 को प्रातः 10:00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में कई निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियाँ प्रतिभाग करेंगी और विभिन्न पदों के लिए चयन प्रक्रिया संचालित करेंगी।

शैक्षिक योग्यता – हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई एवं स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
आयु सीमा – अभ्यर्थियों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जिला सेवायोजन अधिकारी जय प्रकाश पासवान ने बताया कि रोजगार मेला में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, आईडी प्रूफ तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित हों। साथ ही, सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कर अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की गई है।


About Author