Jaunpur news विश्व रक्तदान दिवस पर तीन यूनिट रक्तदान

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

विश्व रक्तदान दिवस पर तीन यूनिट रक्तदान

जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने दिया प्रेरक योगदान

जौनपुर, खेतासराय।
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर जय माँ विंध्यवासिनी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने शनिवार को मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए तीन यूनिट रक्तदान किया। समिति के सदस्यों ने स्थानीय ब्लड बैंक में पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया और समाज को सेवा व सहयोग का संदेश दिया।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल महामंत्री मनीष धर्मरक्षक ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे न केवल किसी ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह समाज में सहयोग व एकजुटता की भावना को मजबूत करता है।

समिति के अन्य सदस्यों ने भी नियमित रक्तदान करने का संकल्प लिया और लोगों से अपील की कि वे भी आगे आकर इस पुनीत कार्य में भाग लें।
कार्यक्रम के अंत में ब्लड बैंक की ओर से रक्तदाता वंश श्रीवास्तव, विशाल साहू व दीपक देवंशी को प्रमाणपत्र व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया । सहयोग के लिए सत्यम साहू मौजूद रहे।

About Author