Jaunpur news एक दर्जन चोरियों को भूल गई पुलिस
एक दर्जन चोरियों को भूल गई पुलिस
फरियादियों से वसूली में व्यस्त रहते हैं पुलिसकर्मी
थानाध्यक्ष भी मामले पर साधे रहते हैं चुप्पी
थाना से लेकर एसपी कार्यालय तक शिकायत, नहीं सुनी फरियाद
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news जिले की गौराबादशाहपुर थाना पुलिस का कारनामा हर किसी की जुबान पर आमों खास बन गया है।
पिछले 5 महीने में थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक चोरी की वारदात हो चुकी है । लेकिन पुलिस ने एक भी मामले का अभी तक खुलासा नहीं किया। चोरी की
खबरें जब मीडिया की सुर्खियां बनती हैं तो
थानाप्रभारी सधे सधाए बयान की तरह बड़े दावे के साथ कहते हैं चोर चिन्हित किये जा चुके हैं। बहुत जल्द पकड़े जाएंगे । लेकिन 5 महीने बीत गए एक भी चोरी का खुलासा न होना पुलिस की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।
आरोप तो यह भी है की क्षेत्र में तैनात कुछ पुलिस कांस्टेबल फरियादियों से सिर्फ वसूली में व्यस्त रहते हैं। इसकी शिकायत जब थाना प्रभारी से होती है तो वह भी उस पर चुप्पी साध लेते हैं।
पीड़ित थाना से लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक का चक्कर काट रहा है। सिर्फ उसे आश्वासन ही दिया जा रहा है।
गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित पुलिस चौकी के पास रेहान पुत्र इलियास एक किराये के मकान में रहते हैं। पुलिस चौकी के बगल में ही उनकी दुकान भी है। उन्होंने अपनी सुपर स्पेलेंडर बाइक घर के बाहर ही खड़ी की थी। जो चोरी चली गयी। इसकी सूचना भुक्तभोगी ने कस्बा चौकी इंचार्ज रवि प्रकाश को दी। पुलिस ने बाइक चोरी का मुकदमा भी दर्ज कर लिया। लेकिन बीस दिनों बाद भी पुलिस चोरी गये बाइक को बरामद करने में सफल नहीं हो पाई है। लोग गौराबादशाहपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
बाक्स
सीसीटीवी में फुटेज में दिखा चोर
फिर भी गिरफ्तार नहीं
गौराबादशाहपुर ।
कस्बा स्थित पुलिस चौकी के बगल से दिनदहाड़े चोरी हुई बाइक का एक महीने बाद भी सुराग लगा पाने में पुलिस सफल नहीं हो पायी है।
भुक्तभोगी का भी कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चोर चिन्हित किया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में भी लिया। लेकिन पुलिस चोरी गयी बाइक अभी तक बरामद नहीं कर सकी।
जिसको लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जब सीसीटीवी कैमरे से चोर चिन्हित हुआ। पकड़ा गया तो पुलिस चोरी गयी बाइक का पता क्यों नहीं लगा पा रही है।
