Jaunpur news जरूरतमंद, गरीब बेटियों की शादी और शिक्षा के लिए आगे आएं लोग, राज बहादुर
जरूरतमंद, गरीब बेटियों की शादी और शिक्षा के लिए आगे आएं लोग, राज बहादुर
सिर्फ बातों से नहीं हकीकत में मदद करने की है बड़ी जरूरत, लाल बहादुर
जौनपुर।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव
ने कहा कि समाज के जरूरतमंद असहाय लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।
सिर्फ अधिक धन रखना अथवा धनवान होना समाज की जरूरत नहीं है । बल्कि यह देखने की जरूरत है की समाज में आज भी किस वर्ग, परिवार के बेटे बेटियां
धन के अभाव में शिक्षा से वंचित हो रहे हैं ।
उनके समाज की बेटियों की शादी नहीं हो पा रही है।
ऐसे खास मौके पर खुद हम लोगों को आगे आने की जरूरत है।
वह सोमवार को जिले के भाऊपुर,सोनहिता में आयोजित विशाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
यह कार्यक्रम उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन के प्रांतीय अध्यक्ष शिक्षक नेता धर्मेंद्र यादव की ओर से आयोजित किया गया था।
यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे हर छोटी बड़ी लड़ाई को जीता जा सकता है इसलिए समाज के दबे कुछ ले जरूरतमंद लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सबसे पहले उन्हें शिक्षित बनाया जाए।
विशिष्ट अतिथि पूर्व सपा विधायक लाल बहादुर यादव ने कहा कि जब कभी मौका मिलता है तो हम आप दावे बहुत करते हैं । लेकिन हकीकत में उस पर अमल कम होता है । आज हमें इस बात का संकल्प लेना होगा कि अब हम पिछड़े समाज के लोगों के लिए खुलकर आगे आएं।
समारोह में मुख्य अतिथि ने 110 लोगों वस्त्र, साड़ी व अन्य उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक नेता धर्मेंद्र यादव और शिक्षक वीरेंद्र यादव ने उपस्थित जनों के प्रति आभार जताया।
इसके पहले सपा नेता राजन यादव, राम अकबाल यादव, अखिलेश सिंह प्रबन्धक वित्तविहीन शिक्षक महासभा, राजकेशर यादव जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, हौशिला प्रसाद पाल जिला उपाध्यक्ष, चंदन सिंह जिला संयोजक अटेवा द्वारा परिधान वितरण किया गया।
इस मौके पर विनय कुमार गुप्त अनिल कुमार यादव हरिनाथ यादव, शिव शंकर यादव प्रधान, आशीष कुमार सिंह अशोक कुमार यादव चंद्रशेखर यादव प्रबंधक श्यामधर मिश्रा, विकास सिंह, विनोद पाल, सुशील कुमार, अरुण कुमार, राहुल कुमार,इंद्रसेन यादव, जगदीश गौड़ अन्य मौजूद रहे।
