Auto Draft
हर्ष फायरिंग करने वाले दो, पुलिस के शिकंजे में
लाइसेंसी रायफल व कारतूस बरामद, लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू
जौनपुर।
Jaunpur news जिले की बदलापुर थाना पुलिस ने हर्ष फायरिंग के दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर उनके पास से एक लाइसेंसी रायफल और तीन खोखा कारतूस बरामद कर लिए है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त आजमगढ़ जिले के मूल निवासी बताए जाते हैं। हालांकि उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है। फिर भी वैवाहिक समारोह में लाइसेंसी असलहे से फायरिंग करना, किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है।
वैसे भी अमूमन छोटी छोटी घटनाओं के खुलासे के दौरान लंबे तीर मारने वाली बदलापुर पुलिस हर्ष फायरिंग की इस वारदात पर एकदम चुप्पी शादी हुई थी।
लेकिन जब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उच्च अधिकारियों ने बदलापुर पुलिस को फटकार लगाई गई तो पुलिस हरकत में आ गई।
फिर इसके बाद पुलिस ने बारात में शामिल कई लोगों को चिन्हित करते हुए उनसे हर्ष फायरिंग करने वालों का नाम, पता और उनके बारे में सटीक जानकारी जुटा कर खोजबीन में जुट गई।
मीडिया सेल में पुलिस द्वारा बताया गया कि यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई।
उपनिरीक्षक प्रशांत पांडेय व उनकी टीम ने ग्राम देवरामपुर में कार्रवाई करते हुए आठ जून को आजमगढ़ जिले के दो अभियुक्तों जगन्नाथ यादव पुत्र स्व रामअवध यादव (निवासी पचरुखवा, थाना पवई) और सुनील कुमार राजभर पुत्र राम अवध राजभर (निवासी सरैना, थाना अहरौला) को मौके से गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने हाल ही में एक निजी कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की थी, जिससे जनसुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया था। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बाक्स
वायरल वीडियो से हरकत में आती है पुलिस
जौनपुर। जिले की पुलिस किसी भी मामले में तब हरकत में आती है जब उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है। कई ऐसे मामले आए हैं जिसमें ऐसी ही बातें निकलकर सामने आई है। हालांकि पुलिस ने आमजन से अपील की है कि हर्ष फायरिंग जैसी घटनाएं न केवल कानून का उल्लंघन हैं। बल्कि यह दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकती हैं। ऐसे मामलों की सूचना तत्काल नजदीकी थाने को दें।
