January 27, 2026

Jaunpur news वासुदेव यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, भावुक हुए लोग

Share


वासुदेव यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन, भावुक हुए लोग

चकताली कजगांव, जौनपुर।
Jaunpur news देव चिल्ड्रेन स्कूल, चकताली कजगांव के संस्थापक व समाजसेवी वासुदेव यादव की द्वितीय पुण्यतिथि का आयोजन विद्यालय प्रांगण में श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों, छात्रों सहित समाज के विभिन्न वर्गों से आए लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भावनात्मक और प्रेरणादायक बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत वासुदेव यादव की जीवन यात्रा और समाज के प्रति उनके योगदान को स्मरण करते हुए की गई। वासुदेव यादव पूर्व अंग्रेजी प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी के जिला सचिव, जफराबाद विधानसभा अध्यक्ष और ग्राम प्रधान के रूप में सक्रिय रहे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए देव चिल्ड्रेन स्कूल को एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के रूप में स्थापित किया। उनके प्रयासों से सैकड़ों बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिली और उनके व्यक्तित्व निर्माण में सहयोग मिला।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य, भाजपा नेता एवं समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. अवधनाथ पाल, लाल बहादुर यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव मौजूद रहे। भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि वासुदेव यादव ने शिक्षा के माध्यम से समाज को जागरूक किया और आने वाली पीढ़ियों को सशक्त बनाने का कार्य किया।

पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. अवधनाथ पाल ने वासुदेव यादव की स्मृति को नमन करते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने की बात कही। वरिष्ठ समाजवादी नेता रत्नाकर चौबे ने कहा कि एक शिक्षक की भूमिका केवल पठन-पाठन तक सीमित नहीं होती, बल्कि वह समाज में बदलाव का वाहक भी होता है, जिसे वासुदेव यादव ने जीवन भर निभाया।

कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री संगीता यादव, समाजवादी पार्टी की महिला जिला अध्यक्ष शर्मिला यादव, राजमणि यादव, श्यामदेव यादव, सकलदेव यादव, ब्लॉक प्रमुख मंगल शुक्ला, विद्यालय प्रबंधक संतोष मिश्रा, युवजन सभा के जिला अध्यक्ष अशोक नायक, छात्र सभा के अध्यक्ष दिलीप प्रजापति, धर्मेंद्र सोनकर, आशीष यादव, विकास यादव एवं छात्र नेता सौरभ यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में वासुदेव यादव के चारों पुत्र—अनिल, सुनील, अरुण और अनुज—ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उनके पिता के आदर्श, शिक्षाएं और समाज सेवा के मूल्य सदैव उनके जीवन का मार्गदर्शन करते रहेंगे। वे उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित हैं।

इस अवसर ने न केवल वासुदेव यादव की स्मृति को जीवंत किया, बल्कि शिक्षा और समाज सेवा के प्रति उनके समर्पण को उजागर करते हुए आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित किया।


About Author