October 14, 2025

जलालपुर में अब कानून का नहीं, हथियारबंद दबंगों का चल रहा है राज? गोलियां की तड़तड़ाहट का वीडियो वायरल

Share

जौनपुर। जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। हर्ष फायरिंग का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह सनसनीखेज वीडियो दुबेपुर गांव का बताया जा रहा है, जिसमें एक युवक खुलेआम जेब से असलहा निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग करता नजर आ रहा है।

यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि इसी से एक दिन पहले शनिवार को जलालपुर के नहोरा गांव में पिस्टल के दम पर आर्केस्ट्रा की महिला डांसर को अपने मनपसंद गाने पर डांस कराने का वीडियो सामने आया था। लगातार दो रातों में हुई वायरल वीडियो ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं वीडियो में युवक का चेहरा साफ नजर आ रहा है। बावजूद इसके पुलिस अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग सवाल कर रहे हैं – क्या जलालपुर में अब कानून का नहीं, हथियारबंद दबंगों का राज चल रहा है?

पुलिस क्या सो रही है?
लगातार वायरल हो रहे वीडियो के बावजूद पुलिस महज जांच का रटा-रटाया बयान दे रही है। न कोई गिरफ्तारी, न कोई कार्रवाई – इससे साफ है कि या तो पुलिस पर राजनीतिक दबाव है या फिर वह पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है।

प्रशासन की चुप्पी खतरनाक!
जलालपुर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में बार-बार हो रही फायरिंग की घटनाएं कहीं किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं? प्रशासन की चुप्पी और निष्क्रियता कई सवाल खड़े कर रही है।अब जनता पूछ रही है: कब तक खुलेआम गोलियां चलती रहेंगी? कब पुलिस एक्शन में आएगी? अब देखना यह है कि इस बार वायरल वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आती है या यह भी महज एक और ‘जांच लंबित’ फाइल बनकर रह जाएगा।

About Author