January 27, 2026

Jaunpur news पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 10 छात्र जुबिलेंट फूडवर्क्स में चयनित

Share


पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 10 छात्र जुबिलेंट फूडवर्क्स में चयनित
जॉब फेयर-2025 का आयोजन 12-13 जून को

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के तहत जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड, बैंगलोर ने बायोटेक्नोलॉजी विभाग के 10 छात्रों का चयन अप्रेंटिस ट्रेनी/ग्रैजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी पद के लिए किया है। चयनित छात्र-छात्राएं हैं: प्रिया सोनकर, प्रज्ञा सिंह, श्रेया सिंह, साक्षी मिश्रा, स्मृति पांडेय, सुजीत कुमार, उर्वी मिश्रा, श्रेया आर्या, विष्णु मौर्य एवं शैलेश गिरी।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कंपनी के डिप्टी जनरल मैनेजर अमर दीप यादव, सीनियर एग्जीक्यूटिव मनोज कुमार यादव और अश्वनी जैसवाल ने दो चरणों में चयन प्रक्रिया पूरी की। पहले चरण में प्री-प्लेसमेंट टॉक के माध्यम से कंपनी की प्रोफाइल, जॉब रोल और सेवा शर्तों की जानकारी दी गई, जिसके बाद पात्र छात्रों का साक्षात्कार हुआ।

इस अवसर पर प्लेसमेंट समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि आगामी जॉब फेयर-2025 का आयोजन 12 व 13 जून को किया जाएगा, जिसमें 8 नामी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध महाविद्यालयों के छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर होगा।

कार्यक्रम में उप समन्वयक सुशील कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. विशाल यादव, श्याम त्रिपाठी, दिनेश अस्थाना सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


About Author