January 27, 2026

Jaunpur news तमंचा कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

तमंचा कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार

पुलिस को थी लंबे समय से तलाश

जौनपुर, खेतासराय।
खेतासराय थाना पुलिस के लिए लंबे समय से सिर दर्द बने एक बदमाश को पुलिस ने शुक्रवार को मानीकला हाल्ट स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
बदमाश की पहचान सचिन हरिजन पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम मानीकला के रूप में हुई है।
पुलिस ने तलाशी के दौरान बदमाश के पास से 315 बोर का एक देशी तमंचा, जिंदा कारतूस ,चाकू व अन्य धारदार हथियार बरामद किया है।
इलाके में खासा दहशत मचा रहे इस बदमाश की गिरफ्तारी से क्षेत्र के लोगों ने खासी राहत महसूस की है।
खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि क्षेत्र का कुख्यात बदमाश जो पुलिस के लिए आतंक का पर्याय बन गया है। वह मानीकला हाल्ट स्टेशन के पास अपने किसी साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए संदिग्ध हालत में खड़ा है।
पुलिस ने बिना देर किए मानीकला चौकी प्रभारी शैलेंन्द्र राय, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार यादव अन्य के साथ मौके पर पहुंचते ही घेराबंदी करके अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया है।
पुलिस ने बताया कि यह खेतासराय थाने का यह पुराना हिस्ट्रीशीटर अपराधी है । इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पहले से दर्ज है।
गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया।

About Author