January 23, 2026

Jaunpur news पीयू में हाई-टेकनेक्स्ट की ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव

Share

पीयू में हाई-टेकनेक्स्ट की ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव

Jaunpur news जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बुधवार को केंद्रीय प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ के तत्वावधान में हाई-टेकनेक्स्ट इंजीनियरिंग एंड टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड, पश्चिम बंगाल द्वारा इंजीनियरिंग छात्रों हेतु ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई।
यह प्रक्रिया गूगल मीट के माध्यम से संचालित हुई ।
जिसमें छात्रों ने दिए गए लिंक के जरिए भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मेराज अहमद द्वारा प्री-प्लेसमेंट प्रजेंटेशन से हुई। जिसमें कंपनी की कार्यशैली, प्रोजेक्ट्स, वेतन संरचना तथा भविष्य की संभावनाओं की जानकारी दी गई। छात्रों तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों ने कंपनी से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रश्न पूछे जिनका संतोषजनक उत्तर कंपनी के प्रतिनिधियों ने दिया।

इसके पश्चात छात्रों का तकनीकी और एचआर साक्षात्कार क्रमशः कंपनी के एचआर विभाग द्वारा टेलीफोनिक माध्यम से लिया गया। चयनित छात्रों को ईमेल के माध्यम से सूचना दी जाएगी।
यह अवसर बी.टेक/बी.ई/डिप्लोमा (EEE, ECE, EE, ME, EIE, CE) स्ट्रीम के छात्रों के लिए था। प्रारंभिक तीन माह की प्रोबेशन अवधि में ₹22,000 से ₹30,000 प्रतिमाह वेतन निर्धारित है, जिसमें आवास व यात्रा भत्ता भी शामिल है।

कंपनी के एचआर राहुल माझी ने इसे छात्रों के लिए तकनीकी क्षेत्र में करियर की दिशा में एक सुनहरा अवसर बताया। कार्यक्रम का संचालन, स्वागत एवं धन्यवाद सह समन्वयक सुशील कुमार ने किया। इस अवसर पर प्रो. प्रदीप कुमार, डॉ. विशाल यादव, श्याम त्रिपाठी व छात्र सदस्य दिव्यांशु संजय समेत अनेक छात्र उपस्थित रहे।

About Author