January 24, 2026

Jaunpur news शांति समिति की बैठक में छाया रहा गंदगी का मुद्दा

Share

शांति समिति की बैठक में छाया रहा गंदगी का मुद्दा

नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में कुकुहां मोड़ पर भरा पड़ा है नाली का गंदा पानी

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

गौराबादशाहपुर थाना परिसर में मंगलवार को कस्बे के प्रबुद्ध नागरिकों के बीच शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें थानाध्यक्ष ने कहा कि ग्राम सभाओं में चौपाल का आयोजन कर पुलिस पुराने विवादों का निस्तारण करने का प्रयास कर रही है। इसमें गांव के सम्मानित लोगों का सहयोग भी लिया जायेगा। बैठक में नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में गंदगी का मुद्दा छाया रहा। कस्बे के समाजसेवी मो. तौफीक ने नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में गंदगी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कस्बा के कुकुहां मोड़ पर नाली का गंदा पानी भरा पड़ा हुआ है। जिससे गंदगी फैल रही है। बदबू से आसपास के लोगों को भारी परेशानी हो रही है। इसके निकासी के लिये नगर पंचायत ने नाले का निर्माण भी करा दिया है। फिर भी नगर पंचायत की लापरवाही के चलते समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिला प्रशासन भी उदासीन बना हुआ है। इस मुद्दे का समर्थन करते हुए व्यापार मंडल के अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह ने इसके जल्द समाधान की मांग की। बैठक में मौजूद चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश सोनकर ने आश्वासन दिया कि तीन महीने के अंदर इस समस्या का समाधान करा दिया जायेगा। बैठक में श्यामबिहारी यादव, राहुल सिंह, सुजीत जायसवाल, आतिश सोनकर, इकबाल, नगेन्द्र राजभर आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

About Author