Jaunpur news ईद-उल-अजहा की नमाज़ का समय घोषित

ईद-उल-अजहा की नमाज़ का समय घोषित
जौनपुर, मछलीशहर।
Jaunpur news ईदगाह कमेटी और सीरत कमेटी की संयुक्त बैठक हाजी इमरान खान (सरपरस्त), कमेटी के सदर, तमाम मुतवल्ली और शहरे इमाम मौलाना अबुल कलाम के मशवरे से आयोजित की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी ईद-उल-अजहा की नमाज़ सुबह 6:50 बजे ईदगाह पर अदा की जाएगी।
इस अवसर पर इरशाद अहमद, नुरूज्ज़मा, राशिद खान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
– मोहम्मद जावेद