Jaunpur news प्राकृतिक खेती के लिए जौनपुर में 6875 किसानों के 55 क्लस्टर गठित

प्राकृतिक खेती के लिए जौनपुर में 6875 किसानों के 55 क्लस्टर गठित
जौनपुर,
Jaunpur news कृषि विभाग, जौनपुर ने गोमती नदी के किनारे बसे गांवों के किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इससे एक ओर जहां किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी, वहीं गोमती नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने में भी सहयोग मिलेगा।
उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडे ने जानकारी दी कि नेशनल मिशन फॉर नेचुरल फार्मिंग के तहत खरीफ सत्र से शुरू होने वाले अभियान में जिले के 10 विकास खंडों में कुल 6875 किसानों को शामिल करते हुए 55 क्लस्टरों का गठन किया गया है। इन किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और संसाधन कृषि विभाग द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
प्राकृतिक कृषि पद्धति के सफल क्रियान्वयन के लिए जैव इनपुट संसाधन केंद्र (BRC) की स्थापना की जाएगी, जिसके चयन की प्रक्रिया जिला स्तरीय समिति द्वारा की जाएगी। इच्छुक जैव इनपुट संसाधन केंद्रों से 5 जून 2025 तक उप कृषि निदेशक कार्यालय, जौनपुर में आवेदन मांगे गए हैं।
चयनित BRC के माध्यम से क्लस्टर में शामिल किसानों को प्राकृतिक खेती से संबंधित आवश्यक जैविक इनपुट और संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे मिशन मोड में प्राकृतिक खेती को प्रभावी रूप से लागू किया जा सके।